International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

जयराम विद्यापीठ से परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी और कथावाचक आचार्य श्याम भाई ठाकर ने किया शोभा यात्रा को रवाना

जयराम विद्यापीठ से पहली बार निकली श्रीमद भागवत पुराण की पालक, शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी भगवान श्री कृष्ण जीवन पर आधारित तथा अन्य झांकियां
ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के समक्ष से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा को विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी और विद्यापीठ में गत एक सप्ताह से श्रीमद भागवत की कथा कर रहे विख्यात कथावाचक आचार्य श्याम भाई ठाकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बार जयराम विद्यापीठ द्वारा शोभा यात्रा में श्रीमद भागवत पुराण की पालकी को भी अन्य झांकियों के साथ शामिल किया गया।
जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी भी कथावाचक आचार्य श्याम भाई ठाकर के साथ रथ पर सवार होकर भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए। यह शोभा यात्रा बिरला मंदिर, मोती चौक, पुरानी सब्जी मंडी हनुमान मंदिर, छोटा बाजार, तेज प्रताप टंकी, पुराना बस अड्डा, श्रद्धानन्द चौक, पारस रोड, गोल बैंक, रेलवे रोड, गुरुद्वारा छटी पातशाही तथा पैनोरमा से होती हुई श्री जयराम विद्यापीठ में आकर  समाप्त हुई। विद्यापीठ के प्रवेशद्वार पर विशेष सजावट की गई थी। शोभा यात्रा में भगवान श्री गणेश का डमरू नृत्य, राधा कृष्ण का झूला, केदार नाथ, भगवान श्री कृष्ण सुदर्शन चक्र, महालक्ष्मी लाइव, मां दुर्गा लाइव, भगवान श्री राम भगत वीर हनुमान, विष्णु जी एवं माता लक्ष्मी शेषनाग पर इत्यादि झांकियों को शामिल किया गया। शोभा यात्रा में हरिद्वार से पधारे दंडी स्वामी, जयराम महिला मंडल की महिलाएं, जयराम संस्कृत महाविद्यालय के ब्रह्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए। इस मौके पर केके कौशिक, श्रवण गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, ईश्वर गुप्ता, कुलवंत सैनी, टेक सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, खरैती लाल सिंगला, पवन गर्ग, एसएन गुप्ता, राजेश सिंगला, विजय गर्ग, सुभाष नरूला इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top