International Gita Mahotsav

गांव बारना में गीता महोत्सव पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति, गांव बारना की तीन बच्चियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन
 अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव गांव बारना में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के मुद्रा ग्रुप ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर शुगर मिल कैथल के निदेशक सुभाष चंद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। वरिष्ठ समाजसेवी टेकचंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सचिवालय में किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव बारना की ही तीन बच्चियों उमंग चौधरी, वंशिका व प्रांजल सिंह द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम ने सभी ग्रामीणों का मन मोह लिया और खूब वाहवाही बटोरी।
शुगर मिल कैथल के निदेशक व धन्ना भगत स्कूल के प्रधान सुभाष चंद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा कला परिषद द्वारा ग्राम स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को गीता जयंती की शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ समाजसेवी टेकचंद ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन व अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा का धन्यवाद किया। हरियाणा कला परिषद की सुकृति शर्मा की टीम ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर पितराम, गजेंद्र सिंह, इंजीनियर रामनारायण, बलजीत सिंह, पंच सुभाष चंद, पंच मीनू रानी, रेखा देवी, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र, रिंकू, सिंदर, जोगीराम, लछमन सिंह, बलदेव सिंह, रतिराम, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल, सुखविंदर सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top