हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड द्वारा राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में वैदिक नदी के इतिहास को दर्शाता एक मॉडल लगाया गया है। इस मॉडल के माध्यम से प्रतिदिन हजारों लोग सरस्वती के इतिहास की जानकारी प्राप्त कर रहे है। सरस्वती बोर्ड के द्वारा तैयार किया गया पूरे प्रोजेक्ट का मॉडल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और दूर-दूर से लोग इस मॉडल को देखकर जानकारी ले रहे है।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती नदी के बहाव चैनल को इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाने का कार्य किया गया है। वे स्वयं और उनकी टीम महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को सरस्वती के इतिहास की जानकारी देने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि सरस्वती फिर से धरातल पर बहे और केंद्र और राज्य सरकार निरंतर इस दिशा में कार्य करने का काम कर रही है।