


अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की पावन प्रेरणा से सजे इस आयोजन में आज लाड़वा के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ मंच संभाला, वह वास्तव में देखने योग्य था। किसी ने कृष्ण-लीला का दिव्य रूप प्रस्तुत किया, किसी ने देशभक्ति नृत्य के माध्यम से रोमांच उत्पन्न किया, तो हरियाणवी और पंजाबी लोक नृत्य ने पूरे वातावरण में सांस्कृतिक रंग भर दिए। अभिमन्यु वध, हरियाणवी फोक डांस और पंजाबी फोक डांस जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें सबसे आकर्षक रहा श्री कृष्ण का विराट रूप, जिसने सभी के हृदय में भक्ति और आनंद की तरंगें प्रवाहित कर दीं। नन्हें कलाकारों की मासूम मुस्कान, सटीक तालमेल और प्रभावशाली अभिव्यक्ति ने यह स्पष्ट कर दिया कि लाड़वा का भविष्य प्रतिभा और संस्कृति की उज्ज्वल रोशनी से भरपूर है।