International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में दिया जा रहा है ऊर्जा की बचत-देश की समृद्घि, स्वच्छ ऊर्जा-अक्षय ऊर्जा का संदेश

ऊर्जा की बचत देश की समृद्घि स्वच्छ ऊर्जा अक्षय ऊर्जा अपनाने का आह्वïान नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा अन्तर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में लगाई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में आने वाले लोगों से किया जा रहा है। इस स्टाल पर एपीओ अजय कुमार द्वारा अक्षय ऊर्जा एवं इससे संचालित उपकरणों के बारे में बताया जा रहा है। इस स्टाल पर सोलर पम्प का लाईव डैमो भी दिखाया गया है। सोलर पम्प दिन के समय सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करके सोलर फोटोवोलटिक पम्पिंग सिस्टम से खेतों की सिंचाई की जा सकती है। इसके प्रयोग से बिजली बिलों से राहत पा सकते हैं, 3 एचपी, 5एचपी व 10 एचपी क्षमता के सरफेस और सबमर्सीबल सोलर टयूबवैल पर 75 प्रतिशत हरियाणा व भारत सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। लाभ प्राप्तकर्ता को कुल लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा देना होगा। डार्क जोन में सोलर पम्पिंग सिस्टम पर केवल सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपका सिंचाई, फव्वारा सिंचाई व भूमिगत पाईपलाईन सिंचाई हेतू ही अनुदान दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top