अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व सार्थक साहित्य मंच कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में डॉ संजीव कुमारी द्वारा लिखित हरियाणा लोक गीतों के झरोखों से पुस्तक पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डॉ बलजीत द्वारा लिखित हरियाणवी लोक साहित्य में हास्य व्यंग्य पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ रोहतक के जिला संयोजक कपिल सहगल ने की। मंच का संचालन कवि व अभिनेता शिव किरमिच ने किया।
अध्यक्ष कपिल सहगल ने छात्रों के साथ मानव जीवन में गीता के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा की गीता के श्लोकों का उच्चारण करने मात्र से मानव जीवन से अंधकार समाप्त हो जाता है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नवयुग विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत से हुआ। पोस्टर, रंगोली व गायन प्रतियोगिता में क्रमश: योगेश, खुशी समूह व अनमोल/पारसदीप ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। अकादमी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेला संयोजक आशुतोष कौशल ने अकादमी के मेले प्रचार गीत को सबके साथ आनंददायक स्वर में गाया। नवयुग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा जनचेतना जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर डॉ जयभगवान सिंगला, सुमन बत्रा, डॉ ममता सूद, राधा अग्रवाल, सरोज सैनी, सुमन, निधि शर्मा, पूजा शर्मा, नीतू कौशिक, रिधिमा बत्रा, ऋतु देवी, रीना शर्मा, छात्र सचिन सैनी, अनमोल सिंह आदि उपस्थित रहे।