कुरुक्षेत्र 20 दिसंबर आया हूं मैं भी खाटू सपने हजार लेके, मुझे पूरा है भरोसा जाऊंगा तो कुछ लेके, इस भजन के साथ प्रसिद्घ भजन गायक विशाल शैली पटियाला ने बाबा खाटू श्याम की महिमा गुणगान किया। वे अन्तर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में पुरूषोतमपुरा बाग में स्थित सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित कार्यक्रमों में अपने भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे। जिसका हमें था इंतजार,राम-सीया राम, रामजी की निकली सवारी,रामजी की लीला है न्यारी, चल खाटू नू चलिए, मेरा श्याम पुकारे, ओम नमों शिवाय, बम भोले-बम भोले यही वो तरंग है आदि भजनों के द्वारा दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन गायक विशाल शैली पटियाला के धार्मिक भजनों पर युवा, बच्चे,महिलाएं एवं पुरूष झूमते नजर आए। श्रोताओं के उत्साह को देखते हुए भजन गायक विशाल शैली भी मंच से नीचे आकर श्रोताओं के साथ नाचने लगे, जिससे श्रोताओं का उत्साह और जोश चरम पर पहुंच गया और वे जमकर झूमें। भजन गायक विशाल शैली ने अन्तर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार, प्रशासन तथा केडीबी की सराहना करते हुए कहा कि अन्तर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से युवा पीढी को नजदीक से अपनी प्राचीन संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है और उन्हें श्रीमदभगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता उपदेश की भी जानकारी मिलती है।