श्लोकोच्चारण में भिवानी तो गीता संवाद में महेंद्रगढ़ ने मारी बाजी

श्लोकोच्चारण में भिवानी तो गीता संवाद में महेंद्रगढ़ ने मारी बाजी

क्विज में नूह, पेंटिंग में रोहतक तो निबन्ध में झज्जर रहा प्रथम, गीता महोत्सव में शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय स्पर्धाएं बुधवार को रही जारी
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित गीता आधारित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का वातावरण पूरी तरह गीतमय नजर आ रहा था। कहीं गीता के श्लोक गूंज रहे थे तो कहीं भगवान श्रीकृष्ण व अर्जुन का रूप धरे विद्यार्थियों के संवाद सुनाई दे रहे थे। कहीं गीता प्रश्नोत्तरी में छात्र गीता आधारित प्रश्नों का बखूबी जवाब दे रहे थे तो कहीं गीता आधारित निबंध प्रस्तुत हो रहे थे। विद्यालय प्रांगण में बैठे विद्यार्थी गीता में महाभारत के प्रसंग पर आधारित सुंदर पेंटिंग भी बना रहे थे। कक्षा 6 से 8 वर्ग की स्पर्धाएं जहां संपन्न हुई वहीं कक्षा 9 से 12 वर्ग की स्पर्धाएं शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने प्रतियोगिताओं का जायजा लिया तथा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गीता एक संपूर्ण ग्रंथ है तथा एकमात्र ग्रंथ है जिसका सर्वाधिक भाषाओं में अनुवाद हुआ है और विश्व के सभी प्रमुख नेताओं, महापुरुषों से लेकर वैज्ञानिकों तक ने गीता का अध्ययन किया है। उन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के प्रबंध में तैनात अधिकारियों में अध्यापकों को प्रदेश भर से आए लगभग 1500 विद्यार्थियों के सुख हुए सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत श्लोक उच्चारण में भिवानी जिला की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया तो गीता संवाद में महेंद्रगढ़ में बाजी मारी। प्रश्नोत्तरी में नूंह जिला के विद्यार्थी छाए। निबंध में झज्जर की टीम प्रथम रही तो पेंटिंग में रोहतक जिला। डिक्लेमेशन में अंबाला की टीम ने बाजी मारी। गीता आधारित संवाद स्पर्धा में महेंद्रगढ़ की टीम ने पहला, फतेहाबाद ने दूसरा, कुरुक्षेत्र में तीसरा और हिसार में चौथा स्थान प्राप्त किया जबकि निबंध में झज्जर जिला ने पहला फतेहाबाद ने दूसरा सोनीपत में तीसरा और जींद में चौथा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग की पेंटिंग स्पर्धा में रोहतक ने पहला, हिसार ने दूसरा, कुरुक्षेत्र ने तीसरा और पंचकूला जिला ने चौथा स्थान प्राप्त किया तो डिक्लेमेशन स्पर्धा में अंबाला की टीम पहले, हिसार दूसरे भिवानी में तीसरे और पंचकूला को टीम चौथे स्थान पर रही। श्लोक उच्चारण में भिवानी की टीम पहले कुरुक्षेत्र की टीम दूसरे ,रोहतक की तीसरी और हिसार जिला की टीम चौथे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नूंह जिला पहले फतेहाबाद दूसरे चरखी दादरी तीसरे और कैथल जिला चौथे स्थान पर रहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गीता मनीषी स्वामी ज्ञाननंद जी महाराज ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया था तथा समापन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमश: 5100, 3100, 2100 व 1000 रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे
Quick Navigation