







अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव–2025 के अंतर्गत धर्मक्षेत्र–कुरुक्षेत्र स्थित केशव पार्क में आयोजित वैश्विक गीता पाठ अपने आप में एक अद्वितीय और भव्य आध्यात्मिक दृश्य बना, जहाँ 21 हजार बच्चों ने एक स्वर में श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का सामूहिक उच्चारण कर वातावरण को ज्ञान, भक्ति और अध्यात्म की दिव्य ऊर्जा से भर दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और गीता पाठ में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए मंगलवार का विशेष अवकाश घोषित किया। कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज तथा कई देशों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को वैश्विक स्वरूप प्रदान किया, जिससे ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भारतीय अवधारणा पूर्णतः साकार होती दिखाई दी।