International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

अंतर्राष्ट्रीयगीता महोत्सव के संत सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 दिसंबर को संत सम्मेलन में करेंगे शिरकत, देश के जाने-माने संत पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर करेंगे मंथन एवं चिंतन, प्रशासन ने संत सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक में की समीक्षा

कुरुक्षेत्र 20 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 में 22 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में दोपहर1.30 बजे संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस संत सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। इस संत सम्मेलन में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के साथ-साथ देश के जाने-माने संत पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर चिंतन और मंथन करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 के मुख्य कार्यक्रमों में 22 दिसंबर शुक्रवार को ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में संत सम्मेलन के आयोजन को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा ने गृहमंत्री कार्यालय के सुरक्षा अधिकारियों के साथ हैलीपेड, गीता ज्ञान संस्थानम केंद्र और ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान गृह मंत्री के प्रोटाकॉल के अनुसार सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंधों को समय रहते पूरा करने के लिए संबंधित विभागाों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई कि सुरक्षा-व्यवस्था में कहीं भी जरा सी भी चुक नहीं होनी चाहिए और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की नियुक्ति की जानी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top