International Gita Mahotsav

 

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

(5 to 25 December 2026)

Kurukshetra, Haryana

गीता रन

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के अंतर्गत आयोजित गीता रन एक प्रेरणादायी एवं जन-जागरूकता से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है। गीता रन केवल एक खेल गतिविधि न होकर, श्रीमद्भगवद्गीता के शाश्वत संदेशों-कर्म, अनुशासन, आत्मबल और संतुलित जीवन को समाज तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। इस आयोजन में धावक, युवा, विद्यार्थी, खिलाड़ी, सुरक्षाबल तथा आम नागरिक उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लेते हैं। गीता रन शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक एवं आध्यात्मिक जागरूकता को भी प्रोत्साहित करती है। गीता रन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सकारात्मक सोच विकसित करने तथा गीता के कर्मयोग के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करना है। यह आयोजन समाज में एकता, अनुशासन और सद्भावना का संदेश देता है। गीता रन यह दर्शाती है कि जैसे जीवन एक निरंतर दौड़ है, वैसे ही निष्ठा, समर्पण और श्रेष्ठ कर्म के साथ आगे बढ़ना ही सच्ची सफलता का मार्ग है। इस प्रकार गीता रन अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को एक नई ऊर्जा, व्यापक सहभागिता और वैश्विक पहचान प्रदान करती है। गीता रन में चार समूह में पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर, महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर, सीनियर सिटीजन महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए 5 किलोमीटर वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

अंतरर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 16 नवंबर को आयोजित गीता रन का आयोजन 4 ग्रुपों में करवाया गया। पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ में अवकाश सोनीपत को प्रथम आने पर 31 हजार रुपए, दानिश मेरठ को दूसरा नंबर आने पर 21 हजार रुपए, विनय सोनीपत को तीसरा नंबर आने पर 11 हजार रुपए ईनाम के दिए गए। इसके साथ ही संदीप पाल, रोहित, सुमित, विपिन, रेवांश, रवि और बंटी को चौथे नंबर से 10वां स्थान हासिल करने पर प्रत्येक को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह महिला वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में मुस्कान सोनीपत को पहले नंबर पर आने पर 31 हजार रुपये, अंजनी देवी कुरुक्षेत्र को दूसरे नंबर पर आने पर 21 हजार और सोनिका भिवानी को तीसरे स्थान पर आने पर 11 हजार रुपए का इनाम दिया गया। इसके साथ ही अनीता, ज्योति, रिम्पी देवी, स्नेश, अनु देवी, रचना, और मोनिका को चैथे नंबर से 10वें नंबर पर आने पर प्रत्येक को 2100 रुपए दिए गए।

सीनियर सिटीजन पुरुष वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम आने वाले ईश्वर सिंह कुरुक्षेत्र को 5100 रुपए, दूसरे नंबर वाले चंद्र पाल कुरुक्षेत्र को 4100 रुपए, तीसरे नंबर वाले घनश्याम शर्मा अलवर को 3100 रुपए, चैथे नंबर वाले त्रिलोक नाथ को 2100 रुपए और पांचवें नंबर पर आने वाले वीरभान को 1100 रुपए का इनाम दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, जिला अध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, उपमंडल अधिकारी शाश्वत सांगवान, सैनी सभा के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी, सौरभ चैधरी, जिला खेल अधिकारी मनोज, केडीबी सदस्य विजय नरुला, अलकेश मोदगिल, रोशन बेदी, कैप्टन परमजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks