अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के तट पर बूथ नंबर 74 से 76 पर रक्तदान एवं फ्री चेकअप कैंप का आज पांचवा दिन था। श्रद्धालुओं द्वारा फ्री मेडिकल चेक की सुविधाओं का लाभ लिया जा रहा है और रक्तदान कर पुण्य का भागी बन रहे है। शिविर के 5वें दिन मुख्य अतिथि के रूप में उदासीन अखाड़ा झांसा के प्रबंधक ठाकुर दास महाराज ने रक्तदाताओं व श्रद्धालुओं को सर्टिफिकेट देकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर पिछले 21 वर्षों से गांव झांसा से लेकर पूरे देश प्रदेश में अपने गांव झांसा का नाम सुनहरी अक्षरों में लिखवा दिया है। इनके द्वारा किए गए सेवा भाव से कार्य को देखकर युवा इन से प्रेरणा लेकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे है। सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर हर वक्त सामाजिक सेवा में मौजूद रहते है। इस पवित्र जगह पर रक्तदान एवं फ्री स्वास्थ्य कैंप लगाकर आए हुए श्रद्धालुओं को यह सेवा देकर पुण्य के भागीदार बन रहे है। इस मौके पर, प्रदीप बुक्कल, राजेंद्र ग्रोवर, सचिन पाल झांसा, गुरमेल सिंह ककराला मनीष राणा कहेड़ी, नरेश सैनी, गुरजिंदर कौर, करनैल सैनी आदि मौजूद रहे।