हिमाचल की शान कहे जाने वाली कुल्लू कैप लेने के लिये अब देवभूमि हिमाचल जाने की आवश्यकता नहीं है। यह कैप इन दिनो ब्रह्मसरोवर पर लगे शिल्प मेले के स्टॉल नम्बर 831 पर उपलब्ध है। स्टॉल पर कुल्लू कैप के साथ साथ जेंट्स कोट, जुराबें, दस्ताने तथा लेडीज कुर्ती उपलब्ध है, जोकि हिमाचल में उपलब्ध विशेष प्रकार की वूल से बने हैंडमेड उत्पाद हैं। यह सर्दी में बहुत लाभदायी है और पूरे हिमाचल प्रदेश सहित देश के अधिक ठंड वाले विभिन्न हिस्सों में इन उत्पादों की भारी माँग रहती है। मेले में भी स्टॉल पर डेढ़ लाख से अधिक की बिक्री हो चुकी है। स्टॉल पर मौजूद धनवंती बताती है कि वह कुल्लू के बाशिंग गांव में शिव शक्ति सहायता समूह के माध्यम से 15 महिलाओं के साथ इस काम को आगे बढ़ा रही है।