International Gita Mahotsav

 

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

(5 to 25 December 2026)

Kurukshetra, Haryana

स्टॉल नंबर 216 बना आकर्षण का केंद्र — टैराकोटा कला की अद्भुत झलक

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर लगे सरस व शिल्प मेला में पर्यटक बड़ी संख्या में टैराकोटा से बनी शानदार कलाकृतियाँ खरीदते दिखाई दे रहे हैं।

स्टॉल नंबर 216 पर पानीपत के कलाकार संदीप कुमार द्वारा बनाई गई टैराकोटा मूर्तियाँ और सजावटी वस्तुएँ लोगों का दिल जीत रही हैं।
यहाँ ₹50 से ₹1800 तक की खूबसूरत हस्तनिर्मित वस्तुएँ उपलब्ध हैं।


मुख्य आकर्षण

  • भगवान शंकर और श्री कृष्ण की सुन्दर टैराकोटा मूर्तियाँ

  • आकर्षक सजावटी गमले

  • चलते-फिरते सजावटी कछुए

  • घर की सजावट के लिए कई अनोखी वस्तुएँ

संदीप कुमार हर साल इस मेले में अपनी कला प्रदर्शित करते हैं और देशभर के कई अंतरराष्ट्रीय मेलों में भी भाग लेते हैं।

मेला 5 दिसंबर तक

अगर आप पारंपरिक कला और खूबसूरत टैराकोटा क्राफ्ट के शौकीन हैं, तो
स्टॉल नंबर 216 पर ज़रूर जाएँ।
सरस व शिल्प मेला 5 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर के विभिन्न तटों पर देशभर के कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ जारी है।

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks