International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा के भक्ति गीत से ब्रहमसरोवर की फिजा हुई कृष्णमयी

..श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा के भक्ति गीत से ब्रहमसरोवर की फिजा हुई कृष्णमयीआरएसएस के राष्टï्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश ने किया गीता महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ, अफ्रीका और भूटान के कलाकारों ने भी दी शानदार प्रस्तुती, आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों की भी दी प्रस्तुतीकुरुक्षेत्र 9 दिसंबर …श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा…के भक्ति गीत से ब्रहमसरोवर की फिजा में कृष्ण भक्ति रस भर गया और पूरे पांडाल में बैठे दर्शक पदमश्री मालिनी अवस्थी के संग भगवान श्री कृष्ण के गीत गाते नजर आए। इस गीता महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में जहां पदमश्री मालिनी अवस्थी, रुपेश ऋषि, मास्टर सुंकठ व चंचल ने भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति रस में डूब कर भजनों की प्रस्तुतियां दी। वहीं अफ्रीका और भूटान से आए कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुती देकर सबका मन मोह लिया। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2021 में वीरवार को देर सायं केडीबी, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, एनजेडसीसी की तरफ से पुरुषोतमपुरा बाग में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आरएसएस के राष्टï्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश ने किया। इस दौरान आरएसएस नेता इंद्रेश, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश, निदेशिका प्रतिमा चौधरी, उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय बसीन, सीएम के प्रचार ओएसडी गजेन्द्र फौगाट, मुख्यमंत्री के ओएसडी सुमित, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने पदमश्री मालिनी अवस्थी, प्रसिद्घ कलाकार मुकेश ऋषि, मास्टर सुकंठ व चंचल, अफ्रीका व भूटान के कलाकार, मुद्रा स्टुडियों अंबाला की कत्थक की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पदमश्री मालिनी अवस्थी ने अपने राज्य उत्तर प्रदेश यानि कृष्ण की जन्मभूमि से जुड़े भजन बृज में बाजे सखी आज बधईया से अपने कार्यक्रम को शुरु किया। इसके बाद पदमश्री मालिनी अवस्थी ने लगातार भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से संबंधित भजनों की प्रस्तुती देकर ब्रहमसरोवर का पूरा माहौल भक्ति रस में भर दिया। प्रसिद्घ कलाकार रुपेश ऋषि मास्टर सुकंठ व चंचल ने आजादी के अमृत महोत्सव से जोडक़र देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती दी और मुद्रा स्टुडियो के बच्चों ने जयपुर घरानों का कत्थक का माध्यम से गणेश स्तुती को प्रस्तुत किया। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, भाजपा के महामंत्री सुरेश राणा, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, विजय नरुला, उपेन्द्र सिंघल, केसी रंगा, महेन्द्र सिंगला आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top