श्लोकोच्चारण में डिम्पल तो संवाद में दीपक ने मारी बाजी, मुस्लिम छात्र ने श्लोकोच्चारण में पाया तीसरा स्थान, गीता महोत्सव राज्यस्तरीय स्पर्धाएं सम्पन्नकुरुक्षेत्र 13 दिसंबर राज्य स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में होने वाली प्रतियोगिताएं सोमवार को सम्पन्न हुई। स्पर्धाओं के पहले दिन जहां गीता श्लोकोच्चारण व संवाद प्रतियोगिता हुईं तो सोमवार को पेंटिंग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। विद्यार्थियों ने गीता के मर्म को बड़े सहज ढंग से प्रस्तुत किया। स्कूल का पूरा वातावरण गीतमय नजर आया। धन्ना भगत स्कूल में समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। नोडल अधिकारी व समग्र शिक्षा के डीपीसी विनोद कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया और स्पर्धाओं के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और स्थान उपलब्ध करवाने के लिए धन्नाभगत स्कूल प्रबन्धन का आभार जताया।कार्यक्रम में सतबीर कौशिक, डॉ सुनील कौशिक, अनिल गर्ग, धन्नाभगत स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुभाष चंद, महासचिव चौ. रामफल सिंह, प्रिंसिपल शकुंतला नेहरा, सुरेंद्र नेहरा, बलराम शर्मा, अलकेश मौदगिल, गौतम दत्त, डॉ. राम मेहर अत्रि, प्यारे लाल शर्मा सहित अनेक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता संचालन नित्यानंद शास्त्री, डॉ ओम प्रकाश व शिव कुमार ने किया।