International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 के गीता महाआरती कार्यक्रम का हुआ आगाज

सांध्यकालीन महाआरती में पर्यटन मंत्री कंवर पाल व विधायक सुभाष सुधा ने की शिरकत, भजन संध्या कार्यक्रम भी हुआ शुरुकुरुक्षेत्र 2 दिसम्बर विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर गीता महाआरती से कुरुक्षेत्र की फिजा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 की महक फैल गई। इस महाआरती से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 की सांध्यकालीन गीता आरती का भी आगाज हुआ। इस फिजा को शंखों व वाद्य यंत्रों से निकली धुनों ने जहां पूरे वातावरण में भक्ति रस भर दिया वहीं महोत्सव के शुरु होने की आहट भी दी है। पर्यटन मंत्री कंवर पाल व विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को देर सायं ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इससे पहले पर्यटन मंत्री कंवर पाल, विधायक सुभाष सुधा, प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, भाजपा बुद्धि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन आश्री, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की निदेशिक प्रतिमा चौधरी, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय बसीन, एडीसी अखिल पिलानी, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, भाजपा के महामंत्री सुशील राणा, केडीबी सदस्य सौरव चौधरी, महेन्द्र सिंगला, विजय नरुला, खरैती लाल सिंगला सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर ब्रह्मसरोवर की महाआरती और पूजा-अर्चना की तथा दीपशिखा प्रज्वलित कर विधिवत रुप से कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top