उपायुक्त मुकुल कुमार ने सरस मेले का किया अवलोकन, उपायुक्त ने सरस मेले के शिल्पकारों से सांझा की मन की बात, महोत्सव के बारे में ली फीडबैककुरुक्षेत्र 17 दिसंबर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव के सरस मेले में दूर दराज से आने वाले पर्यटक शिल्पकला के कायल हो गए है। इस शिल्पकला को सरस मेले में शिल्पकारों ने स्वयं अपने हाथों से तैयार किया है और इस शिल्पकला के साथ अनेकों लोगों के रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए है। अहम पहलू यह है कि इस शिल्पकला के साथ महिला वर्ग भी अपना हुनर दिखा रही है। उपायुक्त मुकुल कुमार शुक्रवार को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2021 के सरस मेले का अवलोकन करने के उपरांत शिल्पकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, जिला परिषद के सीईओ सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता ने सरस मेले के प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त ने स्वयं शिल्पकारों से बातचीत की और मेले के बारे में फीडबैक रिपोर्ट ली। इसके साथ ही शिल्पकारों से प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा और उनकी महोत्सव में हुई आमदनी के बारे में फीडबैक ली है। उपायुक्त ने कहा कि डीआरडीए की तरफ से देशभर के शिल्पकारों को सरस मेले में आमंत्रित किया गया था और इस सरस मेले में विभिन्न प्रदेशों से शिल्पकार पहुंचे। सभी ने अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव के बारे में अच्छी फीडबैक दी है। सभी शिल्पकार प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं से खुश नजर आए। उपायुक्त ने कहा कि सरस मेला शिल्पकारों के लिए एक बहुत बड़ा मंच है और अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में शिल्पकारों को एक नया मुकाम भी मिलता है।