आधुनिक मूर्ति कला से बढ़ेगा ब्रहमसरोवर की बगिया का सौंदर्यकरण

आधुनिक मूर्ति कला से बढ़ेगा ब्रहमसरोवर की बगिया का सौंदर्यकरण

उपायुक्त मुुकुल कुमार ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में पहली बार हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से आधुनिक मूर्ति शिल्पकला देखने को मिली। इस आधुनिक मूर्ति कला से ब्रहमसरोवर का सौंदर्यकरण बढ़ेगा। इस मूर्ति कला से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उपायुक्त मुकुल कुमार ने शुक्रवार को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2021 के आधुनिक मुर्ति कला शिविर का अवलोकन करने के उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, जिला परिषद के सीईओ सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता ने हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में लगाए गए आधुनिक मुर्ति शिल्प कला शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान आधुनिक मुर्ति शिल्पकारों से बातचीत भी की और सभी को प्रशासन की तरफ से सम्मानित भी किया गया है। उपायुक्त ने हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देशभर से आधुनिक मूर्ति शिल्पकार महोत्सव में पहुंचे और इन कलाकारों ने महाभारत और महाभारत के पात्रों पर आधारित सुंदर-सुंदर मूर्तिया तैयार की है। इनमें से कई मूर्तियां पूरी तरह बन चुकी है और कई मूर्तियां एक या दो दिन में तैयार हो जाएंगी। विभाग के सांस्कृतिक अधिकारी ह्दय कौशल ने कहा कि देशभर से 42 शिल्पकार पहुंचे और इन सभी ने मिलकर 21 मूर्तियां तैयार की है।

Quick Navigation