पॉट डेकोरेशन में हर्षिता व अशोक तो फ्लावर शो में अन्यन्या व मिस्बा नाज ने मारी बाजीफ्लावर शो, मेहंदी व पॉट डेकोरेशन स्पर्धा हुई सम्पन्न, मेंहदी से हथेली पर उकेरे श्रीकृष्ण तो पॉट डेकोरेशन में मटके पर दिखे कान्हाकुरुक्षेत्र 13 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर सोमवार को ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी तट पर फ्लावर शो, पोट डेकोरेशन और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला भर के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने जहां मेहंदी से हथेलियों पर भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूप उकेरे तो पॉट डेकोरेशन में मटके पर कन्हैया दिखाई दिए। बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी मोहक थी कि पर्यटकों के कदम भी ठहर गए। स्पर्धाओं के ओवर आल इंचार्ज व जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री तथा नोडल अधिकारी प्रिंसिपल मामराज सैनी सहित अनेक विभागीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों की कृतियों का अवलोकन कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल जसमेर सिंह, इन्दु कौशिक, रिटा बठला, जिला गणित विशेषज्ञ शिवचरण गुप्ता, प्रिंसिपल विपिन शर्मा, सविता शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा, गिरधारी लाल, अलकेश मोदगिल, राजन गुप्ता, डा. राममेहर अत्रि, प्रवीण आर्य, योगेंद्र कौशिक, ईश्वर चन्द सहित अनेक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। डीईओ अरुण आश्री ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी कृतियों के माध्यम से जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण को उकेरा है वह आश्चर्यजनक है। सभी स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है, वह बहुत सराहनीय व स्तरीय है। नोडल अधिकारी प्रिंसिपल नाम राज सैनी ने बताया कि फ्लावर शो की कक्षा 9 से 12 वर्ग की स्पर्धा में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल की मिस्बा नाज ने पहला, महाराणा प्रताप स्कूल की प्रियांशी ने दूसरा और इसी स्कूल के प्रदतय सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि एसडी गर्ल स्कूल की चांद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कक्षा 6 से 8 वर्ग में अग्रसेन स्कूल की अनन्या ने पहला, केजी कान्वेंट स्कूल के रितेश ने दूसरा और महाराणा प्रताप की भावनी ने तीसरा तथा गीता निकेतन के तन्मय ने चौथा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पोट डेकोरेशन स्पर्धा के कक्षा 9 से 12 वर्ग में टैगोर ग्लोबल स्कूल कि हर्षिता ने पहला, सुगनी देवी स्कूल के विशू ने दूसरा, महंत प्रभात पुरी स्कूल की धारवी ने तीसरा और राजकीय विद्यालय हथीरा की सुलोचना ने चौथा स्थान प्राप्त किया।