International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के अंतर्गत 18000 स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अष्टादश श्लोकी गीता पाठ एवं वैश्विक मंत्रोच्चारण

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के अंतर्गत 18000 स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अष्टादश श्लोकी गीता पाठ एवं वैश्विक मंत्रोच्चारण का आयोजन थीम पार्क कुरुक्षेत्र के परिसर में हुआ जिसमें मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में गीता मनीषी  ज्ञानानंद जी महाराज, सांसद नायब सैनी, खेल मंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, सीईओ केडीबी चंद्रकांत कटारिया, केडीबी के मानद सचिव मदनमोहन छाबड़ा तथा कार्यक्रम नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक व शिक्षा विभाग से प्राध्यापकों व अध्यापकों ने  सहभागिता की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी विद्यार्थियों को वैचारिक उन्नति एवं समाज में उन्नत जीवन  तथा कठिन परिश्रम कर जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से गीता को अपने जीवन में समावेशित करने का आह्वान किया। गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए गीता के महत्व के बारे में बताया तथा एक अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। सभी मंचासीन विभूतियों ने विद्यार्थियों को अष्टादश श्लोकी गीता पाठ एवं वैश्विक मंत्रोच्चारण विषय को लेकर अपने विचार प्रकट किए तथा विद्यार्थियों को गीता के श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन श्लोक की अवधारणा के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में 18000 विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से अष्टादश श्लोकी गीता पाठ का वाचन किया गया तथा 75000 विद्यार्थी पूरे हरियाणा से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले को 18 कलस्टरों में बांटा गया था तथा कार्यक्रम में कुल 76 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।बाबैन खंड से 1000 विद्यार्थी, पेहोवा खंड से 2000, लाडवा खंड से 1500, शाहाबाद से 2000, इस्माइलाबाद से 850 तथा थानेसर खंड से 10650 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गीता के विद्वान हरिदेव शास्त्री ने विद्यार्थियों से  अष्टादश श्लोकी गीता पाठ का सामूहिक वाचन करवाया। कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट नोडल अधिकारी मनोज स्वामी, थीम पार्क की व्यवस्था प्रभारी जसबीर सिंह, विजेंद्र शर्मा, राजेश सैनी, अतुल कुमार शर्मा, हरीश शर्मा तथा विभिन्न विद्यालयों से आए प्राध्यापक अध्यापक प्राचार्य विंग तथा शिक्षक बंधुओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों प्राचार्य गण तथा सभी शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी की भूमिका अहम रही तथा सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल  आयोजन में प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top