International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

शिल्पकारों की शिल्पकला को को खुब मिल रहा है पर्यटकों का सहयोग

महोत्सव में आने वाले लोग जमकर कर रहे है खरीदारी, कोरोना काल से उबरने में शिल्पकारों को मिली आर्थिक मदद, आज सम्पन्न होगा शिल्प और सरस मेलाकुरुक्षेत्र 18 दिसंबर अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर गत 2 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक चल रहे शिल्प मेले के समापन में केवल एक दिन शेष है और शिल्पकारों व दस्तकारों के बनाये हैंडमेड वस्तुओं को खरीदने का सही अवसर है। शिल्पकारों व दस्तकारों द्वारा बनाया गया घरों का सजावटी सामान, विभिन्न प्रदेशों के परिधान और प्रतिदिन प्रयोग आने वाली क्रॉकरी व खाद्य सामग्री जैसी बहुत सी हैंडमेड वस्तुएं सरस मेले में वाजिब दामों में उपलब्ध है। इन दस्तकारों के हाथ से बनाई शिल्पकला को खरीद कर हम इन विभिन्न दस्तकलाओं को संरक्षित कर सकते है। हमारे द्वारा की गई खरीददारी से ही इन कला के धनियों को प्रोत्साहन मिलता है और ये अपनी कला को बचाने के साथ साथ आने वाली अपनी पीढिय़ों को भी कलात्मक कार्यो से जोडऩे के लिये प्रेरित कर पाते है। इन दस्तकारों की कला भारतीय संस्कृति व सभ्यता को विश्व स्तर पर भी पहचान दिलवाती है। यही नही इनके कलात्मक कार्यो से देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। देश विभिन्न हिस्सों से आये ये दस्तकार व शिल्पकार हमारे लिये इसलिए भी अहम हैं क्योंकि ये देश से  कभी सरकारी नौकरी की उम्मीद भी नहीं रखते और केवल अपनी कला को आगे बढ़ाने के बारे मे सोचते है। देश के विभिन्न भागों में अलग अलग कला से जुड़े दस्तकार कई बार इतनी बड़ी संख्या में कला से जुड़े होते है कि उनकी कला के कारण पूरे क्षेत्र की पहचान बन जाती है। स्वरोजगार से जुड़े ये कलाकार सरकार से केवल अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए मंच की मांग करते हैं और इस प्रकार के सरस मेले ही इन दस्तकारों के लिये बड़े मंच है। ब्रह्मसरोवर पर लगे सरस मेले में विभिन्न राज्यों से आये दस्तकार व शिल्पकार जो अपने-अपने राज्यों की कला विशेष को प्रस्तुत किये हुए है, उनमें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के बनारस से आये दस्तकार कडुआ बूटी प्रिंटिंग वाली मशहूर बनारसी साडिय़ां, इसी राज्य के मनका युक्त आर्टिफिशियल आभूषण व चाइना मिट्टी से बने सेरामिक कोटरी व हैंड पेंटेड क्राकरी, पश्चिम बंगाल की विशेष टेराकोटा मिट्टी व लकड़ी से बनी दस्तकारी के सजावटी सामान, राजस्थान की वेलवेट परहैंड मेड वाटर कलर पेंटिंग, गुजराती दस्तकारों द्वारा सूती कपडे पर हाथ की छपाई वाले आकर्षक डिज़ाइन से तैयार बेड शीट, सोफा कवर, पर्दे, तकिया कवर इत्यादि, पश्चिम बंगाल के सूखे सजावटी व आकर्षक फूल, आसाम के दस्तकारों द्वारा बम्बू से बनाई सजावटी व घरो में प्रयोग होने वाली वस्तुएं, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की ब्रास मेटल की आकर्षक मूर्तियां व अन्य कला कृतिया, पंजाब की मशहूर फुलकारी के डिजाइन वाले वस्त्र, हरियाणा की हैंड एम्ब्रॉयडरी, राजस्थान के दस्तकारों द्वारा बनाई पत्थर की आकर्षक मूर्तियां , कश्मीर के दस्तकारों को विशेष पहचान दिलाने वाली पश्मीना शाल व अन्य कश्मीरी वस्त्र तथा देवभूमि हिमाचल के दस्तकारों द्वारा बनाई गई विशेष हिमाचली टोपी व अन्य   डिजाइनर हाथ की कढ़ाई वाले गर्म कपड़े खरीदे जा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top