
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की स्वर–सरिता में डूबा यह सांस्कृतिक पल मन को छू लेने वाला है। लोक कलाकारों की टोली, पारंपरिक वाद्यों की ताल, और मंच पर उमड़ता जन–मन का उत्साह—हरियाणा पैवेलियन में गूंजते ये गीत गीता के संदेश को सुरों की खूबसूरत माला में पिरोते नज़र आते हैं। यह सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों और परंपराओं का जीवंत उत्सव है।