




लाड़वा में तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह 2025 का भव्य शुभारंभ आज अत्यंत दिव्य वातावरण में हुआ, जहाँ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की पावन भावना पूरे परिसर में गूंजती रही। हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी तथा उनकी धर्मपत्नी और हरियाणा बाल कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी जी ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर इस ऐतिहासिक आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। दीप की प्रकाश-लहरियों से आलोकित हुआ परिसर भक्ति, शांति और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। समारोह स्थल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सजावट की भव्यता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रौनक ने लाड़वा को एक आध्यात्मिक तीर्थ जैसा पवित्र अनुभव प्रदान किया। आस्था, उत्साह और संस्कृति का यह अनुपम संगम न केवल लाड़वा की पहचान को उजागर करता है, बल्कि हर आगंतुक को श्रीमद्भगवद्गीता के अमृतमय संदेशों को आत्मसात करने का अद्भुत अवसर भी प्रदान करता है। तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव अध्यात्म, भारतीय संस्कृति और ज्ञान की उस ज्योति को प्रज्वलित करता है, जो हर मन में दिव्यता का संचार करे—ऐसा सौभाग्य लाड़वा ने आज प्राप्त किया है।