यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष एशियन अवॉर्डी विनोद पाल होलकर ने कहा कि रक्तदान करके किसी अनजान व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है और दूसरों के जीवन को रोशन किया जा सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोर नहीं आती है और कुछ समय में शरीर फिर से रक्त को पूरा कर लेता है।
अध्यक्ष विनोद पाल महोत्सव के 13वें दिन रक्तदान शिविर के दौरान पर्यटकों व रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरुक कर रहे थे। वीरवार को रक्तदान शिविर में पुलिस के जवानों ने रक्तदान किया। इससे पहले समाजसेवी प्रदीप भुक्कल व यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया और विधिवत रुप से रक्तदान शिविर के 13वें दिन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर 6 दिसंबर तक लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यूथ ब्लड सोसायटी द्वारा अब तक 750 सौ रक्तदान शिविर का आयोजन कर 75 हजार यूनिट रक्त विभिन्न संगठनों को दे चुके है। इसके साथ-साथ प्लाज्मा प्लेटलेट के भी शिविर लगाए गए है। ब्लड डोनेशन सोसायटी की तरफ से हर वर्ष महोत्सव के पावन पर्व पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। सोसायटी की तरफ से पिछले 20 वर्षों से समाज सेवा के लिए कार्य किए जा रहे है। यह संस्था निरंतर एवं किसी विशेष आपदा के समय रक्तदान, प्लाजमा एवं प्लेटलस शिविरों का आयोजन करती है। इस मौके पर सनी हाजरा, भविष्य पाल, सचिन पाल झांसा, भविष्य पाल, राजेंद्र ग्रोवर, सैलजा आदि मौजूद थे।