राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय वीरवार को अंतर्राष्ट्रीयगीता महोत्सव-2023 के दौरान मीडिया सेंटर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में बातचीत कर रहे थे। इसससे पहले सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की तरफ से राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को सूबेदार आरआर शर्मा और रविंद्र कौशिक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया। राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि सशस्त्र सेनाएं शांति के समय में भी हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की मदद में वे जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उससे भी हम परिचित हैं। अपने वीर जवानों के लिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि जब वे दूर नव, समुंदर या थल सीमाओं की रक्षा कर रहे हो तो हम उनके परिवारों की देखभाल करें और जिन वीरों ने मातृभूमि की रक्षा और अखंडता के लिए बलिदान दिए हैं उनको व उनके आश्रितों को सहायता उपलब्ध करवाएं।