अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर पुरुषोत्तमपुरा बाग स्थित सरकारी विभागों की प्रदर्शनी में खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के स्टॉल पर पर्यटकों को सरकारी राशन व राशन कार्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कारवाई जा रही है। इस वर्ष आजादी के अमृत उत्सव के अन्तर्गत मनाए जा रहे गीता उत्सव पर लगाई गई सरकारी विभागों की प्रदर्शनी में जन-समूह सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-हितैषी योजनाओं के प्रति गहरी रुचि दिखा रहा है। इस प्रदर्शनी में लगाए गये खाद्य विभाग के स्टॉल पर जनसाधारण को बीपीएल व अन्त्योदय योजना सहित अन्य योजनाओं सम्बंधित जानकारी दी जा रही है। इसके साथ-साथ लोगों को परिवार पहचान पत्र आधारित नये राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बारे भी जागरूक किया जा रहा है।