क्राफ्ट और सरस मेले के 17वें दिन भी ब्रहमसरोवर पर पर्यटकों का हजूम, लाखों पर्यटकों पर छोड़ी लोक संस्कृति ने अनोखी छाप, 19 दिसंबर तक चलेगा सरस और क्राफ्ट मेलाकुरुक्षेत्र 18 दिसंबर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2021 में ब्रहमसरोवर के पावन तट पर लाखों पर्यटक और श्रृद्घालु लोक नृत्यों का लुफ्त उठा रहे है। इन लोक नृत्यों और शिल्पकला को देखकर हर कोई पर्यटक खींचा चला आ रहा है। इन पर्यटकों को देखकर कलाकारों और शिल्पकारों के चेहरों पर रौनक और खुशी साफ देखी जा रही है और पर्यटक जमकर खरीददारी भी कर रहे है। शनिवार को छुट्टïी का दिन होने के कारण भारी संख्या में पर्यटकों ने ब्रहमसरोवर पर अपनी दस्तक दी और सुबह से लेकर सायं तक पर्यटक खिली धूप में खरीददारी के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों का स्वाद भी चखते रहे। इस महोत्सव की रौनक को चार चांद लगाने का काम उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला की तरफ से जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उतर प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के कलाकार ब्रहमसरोवर के घाटों पर अपने-अपने प्रदेशों की लोक कला का प्रदर्शन कर रहे है। इन कलाकारों के हौसले रोजाना पर्यटकों की भीड़ को देखकर बुलंद हो जाते है, जब कलाकार को तालियां और दर्शक मिलते है तो उनका उत्साह और अधिक बढ़ जाता है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुभव मेहता ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव सरस व शिल्प मेले के 17वें दिन भी भारी संख्या में पर्यटक ब्रहमसरोवर के तट पर पहुंचे और अब तक लाखों पर्यटकों ने जमकर खरीददारी की है। यह सरस और क्राफ्ट मेला 19 दिसंबर तक चलेगा तथा छुट्टïी होने के कारण रविवार को भी भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की सम्भावना है। इस महोत्सव ने हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।