प्रसिद्ध कलाकार सुमित्रा गुहा ने वीर मीरा और बीना मेहता ने श्रीकृष्ण पर आधारित कत्थक नृत्य की दी बेहतरीन प्रस्तुति, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ, सांध्यकालीन महाआरती में भी की शिरकत, केडीबी की तरफ से सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर हजारों वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के उपदेश दिए। इस धर्मनगरी से पूरे विश्व को कर्म करने का संदेश मिल रहा है। इस कर्मभूमि की धरा पर 23 दिसंबर को होने वाले दीपोत्सव में दीपकों की रोशनी से पूरी दुनिया महक उठेगी।


