हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के ब्रह्मसरोवर के पावन महोत्सव पर जम्मू कश्मीर ने अनेक शिल्पकार पहुंचे हुए है। इन्ही शिल्पकारों में से एक आकिब यहां जम्मू-कश्मीर से आए हुए है। इनके पास अनेकों तरह के कपड़े है जिनमे से कुछ सूट, फोंचू, शॉल जिनके उपर इस शिल्पकार द्वारा सारा कार्य हाथ से किया गया है। शिल्पकार ने बताया कि कानी वर्क की हैंडलूम पर बनता है। उनके पास इस वर्क से बने कई तरह के परिधान भी है।
शिल्पकारों ने बताया कि कपड़ों पर आरी वर्क भी किया जाता है और ये पिछले दस वर्षो से ये कार्य कर रहे है। वे जम्मू कश्मीर से अपनी पारंपरिक वस्त्र लाए है, जिसे फेरान के नाम से जाना जाता है, जो की एक कुर्ता है यह दिखने मे बड़ा ही अच्छा और आकर्षक है। इनके सामान का मूल्य 700 से 10 हजार तक है। उन्होंने बताया कि वे महोत्सव में काफी समय से अपनी स्टॉल लगाते आ रहे है और यहां आकर बड़ा ही अच्छा महसूस होता है। उनके पास 50 से 60 कारीगर कार्य करते है और वे 5 व्यक्ति मिलकर इन उत्पादों को बेचने का काम करते है।