अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर एशियन अवॉर्डी यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा जिला रेडक्रॉस कुरुक्षेत्र के सहयोग से 18 दिवसीय रक्तदान शिविर की शुरुआत ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र पर हुई। यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर ने बताया कि उनकी संस्था रक्तदान के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर काम कर रही है। शनिवार को शिविर के प्रथम दिन गांव संधौली के राम अवतार शर्मा ने प्रथम रक्तदाता थे। इस दौरान रेडक्रॉस स्वयं सेवक संजीव कुमार ने 40वीं बार किया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने शिरकत कर रक्तदाताओं को अपना आशीर्वाद दिया।