खिली धूप में पर्यटकों ने क्राफ्ट और सरस मेले का खूब लिया नजारा, लोक नृत्यों पर जमकर नाचे पर्यटक, क्राफ्ट और सरस मेले के 9वें दिन सुबह से ही रही मेले में रौनक
कुरुक्षेत्र 27 नवंबर उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ के लोक नृत्यों पर कलाकारों ने ऐसी शानदार प्रस्तुति दी कि क्राफ्ट और सरस मेले में खरीदारी करने वाले लोग भी मंच के आस-पास जमा हो गए। इन लोक नृत्यों से कलाकारों ने खूब समा बांधा। जब तक कलाकार नृत्य करते रहे, तब तक कोई भी पर्यटक इधर से उधर नहीं हुआ और पर्यटकों ने भी कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया। अहम पहलू यह है कि खिली धूप में पर्यटकों ने क्राफ्ट और सरस मेले में खूब खरीदारी की और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 में क्राफ्ट मेले में रविवार को उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की तरफ से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित विभिन्न प्रदेशों लोक कलाकारों ने खूब रंगा जमाया। इन कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने अपने लोक नृत्य में अपने-अपने राज्यों की संस्कृति को सबके सामने प्रस्तुत किया और लोक नृत्य पर नाचते ये कलाकार सभी पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। दर्शकों ने भी तालियां बजाकर इन लोक कलाकारों की खूब हौसला अफजाई की। उत्तराखंड के लोक नृत्य के बाद पंजाब के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को पर्यटकों के सामने रखा और पर्यटकों ने तालियां बजाकर इसका अभिवादन किया। क्राफ्ट मेले के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने सबको भावविभोर कर दिया।
एनजेडसीसी के अधिकारी राजेश बस्सी व जरनैल सिंह ने कहा कि एनजेडसीसी की तरफ से विभिन्न राज्यों के कलाकार ब्रह्मसरोवर के घाटों पर लोगों का मनोरंजन कर रहे है। इतना ही नहीं यहां आने वाले पर्यटकों को विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति और लोक कलाओं से रुबरु होने का अवसर भी मिल रहा है। इस महोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 29 नवंबर से 4 दिसम्बर तक होगा।