International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर आयुष पॠद्धति से सामान्य जन द्वारा लिया जा रहा है स्वास्थ्य लाभ

आयुष विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयन्ती महोत्सव 2023 के अवसर पर डा. सुदेश जाटियान जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्रहम सरोवर कुरूक्षेत्र पर भव्य एवं विशाल आयुष प्रदर्शनी, निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर एवं परामर्श केन्द्र तथा योग शिविर सफलतापूर्वक चल रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि मौजूदा सरकार द्वारा आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार हेतू काफी सराहनीय कार्य किये जा रहे है। योग विशेषज्ञ एवं आयुष योग सहायकों द्वारा उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार, उष्ट्रासन, गोमुखासन, प्राणायाम, भूंजगआसन इत्यादि आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है तथा इन आसनों के लाभ भी विस्तार से बताये जा रहे है। विभिन्न बीमारियों में योग मुद्राओं की उपयोगिता बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
इस शिविर में विभाग के अनुभवी चिकित्सको एवं विशेषज्ञों डा. महीपाल सिंह, डा. मोनिका पुनिया इत्यादि द्वारा लोगों का आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से ईलाज एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श तथा फार्मासिस्टों द्वारा रोगियों को निशुल्क औषधियॉ वितरित की जा रही है। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि 7 दिसंबर से अब तक 767 लोगों द्वारा आयुष पॠद्धति से चिकित्सीय लाभ लिया जा चुका है। शिविर में आने वाले लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ देने हेतू विभाग द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्ट वाईज डियूटियॉ लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लोगो द्वारा इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए भरपूर स्वास्थ्य लाभ लिया जा रहा है। शिविर में आने वाले लोगो को आयुष प्रदर्शनी के माध्यम से भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा सभी लोगों को इस शिविर एवं प्रदर्शनी से अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ लेने बारे आवहान किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top