



अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सांध्यकालीन महाआरती में ब्रह्मसरोवर, पुरुषोत्तमपुरा बाग रंगों और श्रद्धा की छटा से जगमगा उठा। हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता जीवन की हर समस्या का मार्गदर्शन करती है और प्रत्येक श्लोक में हमारे सवालों का उत्तर निहित है। महाआरती में मंत्रमुग्ध कर देने वाले मंगलगान और दीपों की रोशनी ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। मंत्री गंगवा ने युवाओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि गीता के मूल्यों से उनकी आस्था आज भी गहरी जुड़ी हुई है। इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी, संत और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर महोत्सव को एक भव्य और यादगार सांस्कृतिक उत्सव बनाया।