शिल्पकार सिराज के स्टॉल पर शिल्क की एक दर्जन से ज्यादा वैरायटी के रखें है साडी, सूट
सालो से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचते है शिल्प कला को लेकर, 1500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की है सिल्क की साड़ी सूट और दुपट्टे
कुरुक्षेत्र 7 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में शिल्प का सिराज बिहार के गांव भागलपुर से महिलाओं के लिए शिल्क की साड़ियां, सूट और दुपट्टे बनाकर लाए है। इस महोत्सव में 1500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक के सूट और साडियां लाए है। अहम पहलू यह है कि जब से गीता जयंती शुरू हुई है तब से शिल्पकार महोत्सव में पहुंच रहे है।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के शिल्प मेले में स्टॉल नंबर 20 पर शिल्पकार सिराज ने सिल्क शिल्पकला को सजाया है। शिल्पकार सिराज ने बातचीत करते हुए कहा कि जब से गीता जयंती शुरू हुई है तब से बिहार से सिल्क की साडी, सूट और दुपट्टे की शिल्पकला को लाए है। उनके पास मटका सिल्क, टसर सिल्क, मुंगा सिल्क, रुआ टसर, टसर मटका,कोटन सिल्क, खादी निलन, दुपट्टे सहित अन्य वैरायटियों को रखा है। इस समय उनके पास 100 रुपए से लेकर 1500 रुपए और फिर 5 हजार रुपए की कीमत तक के उत्पादों को रखा गया है।