केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गीता स्थली ज्योतिसर में पवित्र स्थल का अवलोकन किया और प्रदेश सरकार द्वारा ₹206 करोड़ की लागत से बन रहे ज्योतिसर अनुभव केंद्र और संग्रहालयों के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “हमारे प्रयासों से गीता का संदेश हर पर्यटक तक पहुंचे और महोत्सव के दौरान सभी को गीता का पाठ करने का अवसर मिले।” उन्होंने सीएसआर के तहत महोत्सव को बड़ी संस्थाओं से जोड़ने और एक लोकल तीर्थ यात्रा सर्किट योजना बनाने की बात भी की। 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाला महोत्सव इस बार भक्तिरस से भरपूर होगा, जिसमें प्रसिद्ध संतों और कलाकारों के प्रवचन और कला प्रस्तुतियाँ होंगी।