हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान के मार्गदर्शन में आयुष विभाग, कुरुक्षेत्र ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय योग ध्यान शिविर और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह आयोजन 7 से 11 दिसंबर 2024 तक ब्रहमसरोवर के मैडिटेशन हाल में हो रहा है, जो प्रत्येक दिन सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक और फिर सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित हो रहा है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गीता के संदेशों के साथ-साथ योग, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा की महत्वपूर्ण विधियों को प्रचारित करना है। 9 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य, आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. कृष्ण जाटियान, नोडल अधिकारी डा. सुदेश जाटियान और वरिष्ठ अतिथि डा. दिनेश राणा ने महर्षि पतंजलि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने उपस्थित सभी योग साधकों को आशीर्वाद दिया और गीता और योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस पांच दिवसीय आयोजन में आयुष विभाग, पंतजली योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, और अन्य योग संस्थाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दिन के कार्यक्रम में डा. जयदीप आर्य ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और जनसमूह को योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया। योग डेमोस्ट्रेशन देने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को पट्के पहनाकर सम्मानित किया गया।
डा. सुदेश जाटियान ने बताया कि नियमित योग और प्राणायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, मानसिक शांति मिलती है और तनाव से मुक्ति मिलती है। इससे मधुमेह, उच्च रक्तचाप (बीपी), थायरॉयड जैसी बीमारियों से भी राहत मिलती है।
यह योग शिविर और प्रदर्शनी गीता महोत्सव के दौरान सभी श्रद्धालुओं और योग साधकों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है।