









अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव–2025 के अन्तर्गत विद्यालय शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। संवाद, श्लोकोच्चारण, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर गीता के शाश्वत संदेशों, नैतिक मूल्यों एवं सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित किया गया।