

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आस्था का सागर और श्रद्धा की लहरें पूरे ब्रह्मसरोवर क्षेत्र को आलोकित कर रही थीं। जन-जन की उमड़ी भीड़ ने ऐसा प्रतीत करवा दिया कि पूरा शहर एक साथ इस पवित्र आयोजन में उतर आया हो। भक्त और दर्शक सभी ने मिलकर महोत्सव को एक भव्य, रंगीन और भावनात्मक अनुभव में बदल दिया, जहां संस्कृति, धर्म और आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला।