
ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर आयोजित आज की भजन संध्या ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और दिव्यता से भर दिया। सुरों, संगीत और साधना का यह अद्भुत संगम दर्शकों के हृदय को शांति, भक्ति और आनंद से परिपूर्ण कर गया। गायकों की मधुर स्वर-लहरियों ने जैसे पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आज की यह संध्या न केवल मनमोहक, बल्कि प्रेरणादायी भी रही।