देश के अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम छोड़ेंगे महोत्सव में अनोखी छाप
जनसम्पर्क विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में नजर आएंगी प्रदेश की तरक्की और योजनाएं,पार्टनर राज्य उड़ीसा का पैविलयन रहेगा आकर्षण का केन्द्र
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी अनोखी छाप छोड़ेंगे। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश की संस्कृति को एक ही मंच पर देखने का अवसर मिलेगा। इस महोत्सव को लेकर तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और प्रशासन की तरफ से तैयारियां लगातार की जा रही है। इस वर्ष महोत्सव का आयोजन 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा।