अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के तट पर कारागार विभाग हरियाणा द्वारा लगाए गए स्टॉल पर प्रदेश की जेलों में बनाए जाने वाले लकड़ी व अन्य सामान को डिस्पले किया गया है। जिसे देखने में पर्यटक दिलचस्पी ले रहे हैं। यह स्टॉल 628 नंबर पर कारागार विभाग द्वारा लगाई गई है, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर के अलावा लकड़ी से बना अन्य बेहतरीन सामान प्रदर्शित किया गया है। यहां बता दें कि प्रदेश की कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर, सोनीपत आदि जेलों में परिरूद्घ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई है।
कारागार विभाग के स्टॉल में लकड़ी का सामान, आयुर्वेदिक आंवला का मुरब्बा, एलोविरा जूस, तुलसी अर्क, गुलाब जल आदि सामान को उचित दामों पर बिक्री के लिए रखा गया है। कारागार विभाग के स्टॉल पर तैनात मुख्य सिपाही ऋषिपाल ने बताया कि जेलों में बंदियों द्वारा तैयार किया गया यह सामान लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लकड़ी का फर्नीचर जिसमें आरामदायक कुर्सिया, मेज, फोल्डिंग मेज, लकड़ी से बना छोटा मन्दिर एवं विभिन्न प्रकार हस्त निर्मित सामान लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ सामान की एडवांस बुकिंग की जाती है और सामान को तैयार करवाकर बाद में उसकी डिलीवरी संबंधित व्यक्ति को करवा दी जाती है।