अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का समापन दीप दान के साथ होगा, लेकिन इस बार दीपदान 23 दिसंबर को होगा, जबकि समापन 24 दिसंबर रविवार को होगा। दीपदान को दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। ब्रह्मसरोवर के तट पर एक लाख दीये जगमगाएंगे। इसको लेकर सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ आमजन को आमंत्रित किया गया है।
जिला स्तर पर आयोजित होंगे पांच दिवसीय कार्यक्रम
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 17 से 24 दिसम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव में भारतीय सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद (आईसीसीआर) की भागीदारी भी होगी। पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति सम्बद्ध परिषद के सभी 37 केंद्रों पर आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा विजेताओं को महोत्सव के दौरान कुरुक्षेत्र में आमंत्रित किया जाएगा।