








लाड़वा ने आज एक ऐतिहासिक और दिव्य क्षण का साक्षी बना, जब 11 कुंडियों में वैदिक मंत्रोच्चार और पावन हवन के साथ तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। मंत्रों की गूँज, दीपों की उज्ज्वल आभा और हवन की पवित्र आहुति ने पूरे वातावरण को शांति, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी जी (उपाध्यक्ष, हरियाणा बाल कल्याण बोर्ड) ने रिबन काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया। यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गीता के शाश्वत संदेशों को जीवन में उतारने का प्रेरक अवसर है। लाड़वा वासियों में उत्साह, श्रद्धा और सांस्कृतिक गौरव की झलक देखने को मिली, जिसने पूरे परिसर को दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित कर दिया।