International Gita Mahotsav

हरियाणा की हिंदी कविता पाठ और परिलेख का विमोचन, गीता पुस्तक मेले में संगोष्ठी का आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा व प्रेरणा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान युग में गीता की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डॉ राम सज्जन पांडे द्वारा लिखित हरियाणा की हिंदी कविता पाठ और परिलेख पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी टीके शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेरणा संस्था के संस्थापक डॉ जय भगवान सिंगला ने की। मंच का संचालन कवियत्री व अभिनेत्री गायत्री कौशल ने किया।
मुख्य अतिथि टीके शर्मा ने छात्रों के साथ गीता में निर्लिप्त भाव से कर्म करने से जुड़े विषय पर चर्चा की। उन्होंने कहा की युवाओं में निराशा, डिप्रेशन व अवसाद आदि के मामले बढ़ रहे है। अगर गीता के निर्लिप्त भाव से कार्य करने के सिद्धांत के अनुसार व्यवहार रखा जाए तो डिप्रेशन आस पास भी नहीं आएगा। मूल रूप से गीता अर्जुन के मन में फैले विषाद व निराशा को दूर करने का ही ग्रंथ है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात श्लोक प्रतियोगिता में गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के समूहों ने तथा जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने एकल प्रस्तुति दी। गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रथम दल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। जबकि एकल श्लोक गायन में नकिता ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी। पोस्टर, स्लोगन व मेला रिपोर्ट प्रतियोगिता में क्रमश: सुखप्रीत, संजना व दीपिका ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। अकादमी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेला संयोजक आशुतोष कौशल ने अकादमी के मेले प्रचार गीत को सबके साथ आनंददायक स्वर में गाया। इस कार्यक्रम में प्रेरणा संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेनू खुग्गर ने पटका ओढ़ाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top