सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने गीता महोत्सव में लगाया रक्तदान शिविर नगराधीश एवं केडीबी के सीईओ चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। रक्तदाता द्वारा किया गया रक्तदान असंख्य लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। स्वस्थ मनुष्य को हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहने चाहिए। वे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर सर्व समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा ब्रह्मसरोवर के तट पर 576 नंबर स्टॉल पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे रेडक्रॉस के सचिव रणबीर सिंह ने स्वयं भी रक्तदान किया और रक्त दाताओं से कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहायक सचिव रमेश चौधरी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, संरक्षक नरेश सैनी, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, जिला चेयरमैन दलबीर मलिक, गुरविंदर कौर, कॉर्डिनेटर अविनाश कौर, कोषाध्यक्ष ऋषिपाल गोलन, जिलाध्यक्ष पुनीत सेतिया, जितेंद्र जीतू, मदन लाल कथूरिया, सविता मदान, पूनम व नरेश मौजूद रहे। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया कि स्टाल नंबर 576 पर 29 नवंबर तक लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पार्थ ब्लड बैंक से डॉ श्वेता सैनी के नेतृत्व में डॉक्टर संजीव वर्मा, लैब टेक्नीशियन चेतन, गुरमीत, स्टाफ नर्स प्रिया व मोनिका ने रक्त संग्रहित किया। अवसर पर हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी कुरुक्षेत्र द्वारा एचआईवी टेस्ट कैंप भी लगाया गया। कैंप में डॉक्टर बलविंदर सिंह, डॉक्टर ध्यान सिंह, डॉक्टर निशा व मीत कुमार ने जांच की है।