International Gita Mahotsav

शंखनाद और मंत्रौच्चारण के बीच ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग आरती स्थल पर पहली बार स्वच्छता योद्घाओं ने आरती कर पूजा अर्चना की

उपायुक्त मुकुल कुमार के प्रयासों से पहली बार महोत्सव में सफाई कर्मियों को आरती के दौरान किया सम्मानित, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद उपायुक्त मुकुल कुमार, सांसद की धर्मपत्नी सुमन सैनी व नप की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने एक साथ की आरती, स्वच्छता योद्घाओं ने भी की आरतीकुरुक्षेत्र 17 दिसंबर शंखनाद और मंत्रौच्चारण के बीच ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग आरती स्थल पर पहली बार स्वच्छता योद्घाओं ने आरती कर पूजा अर्चना की है। इन सभी सफाई योद्घाओं को आरती करवाने का मान देने के साथ-साथ उपायुक्त मुकुल कुमार के विशेष प्रयासों से पहली बार एक बड़े मंच पर सम्मानित भी किया गया है। अहम पहलू यह है कि महोत्सव के दौरान ब्रहमसरोवर और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए 200 सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों ने दिन-रात कार्य किया है। इसलिए इन सभी को एक मंच पर सम्मान देकर उत्साहित करने का काम कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा किया गया है। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2021 के 16वें दिन ब्रहमसरोवर के पावन तट पर केडीबी की तरफ से आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, उपायुक्त मुकुल कुमार, सांसद नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी, विधायक सुभाष सुधा के प्रतिनिधि के रुप में नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, नारायण संप्रदाय के उत्तरी भारत के प्रभारी मुनि वत्सल, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने स्वच्छता योद्घाओं के साथ आरती कर पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्जवलित करके भजन संध्या का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम से पहले उपायुक्त मुकुल कुमार के विशेष प्रयासों से केडीबी की तरफ से स्वच्छता योद्घाओं को आमंत्रित किया गया और सभी को सम्मान के साथ जलपान करवाने के बाद उपायुक्त मुकुल कुमार स्वयं स्वच्छता योद्घाओं के साथ ब्रहमसरोवर आरती स्थल पर पहुंचे। इस दौरान सभी ने ब्रहमसरोवर की आरती की है। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव भव्य रुप से आयोजित हुआ। इसकी उर्जा पूरे क्षेत्र में अपना प्रभाव दिखाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की इस उत्सव से पवित्र ग्रंथ गीता का प्रचार-प्रसार घर-घर तक पहुचेंगा। महोत्सव की सार्थकता तभी है जब लोग पवित्र ग्रंथ गीता का अनुसरण करे और अपने जीवन में आत्मसात करे। महोत्सव में सामाजिक समरसता नजर आई, सभी ने मिलकर इस महोत्सव को सफल बनाने का काम किया। इस महोत्सव में स्वच्छता योद्घाओं के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन मे ंसभी प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2021 से पहले ही स्वच्छता योद्घाओं को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इस स्वच्छता अभियान में करीब 200 कर्मचारी और अधिकारी लगे और सभी अलग-अलग जोनों में विभाजित किए गए। सभी सफाई कर्मियों और अधिकारियों ने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य किया। इन सभी के प्रयासों से ब्रहमसरोवर के आसपास के क्षेत्र और शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सका। इसलिए प्रशासन ने इन सभी सफाई कर्मियों को मान सम्मान देकर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। इनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। केडीबी सीईओ अनुभव मेहता ने सफाई कर्मियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के दौरान शहर व ब्रहमसरोवर को साफ सुथरा रखने में सफाई कर्मियों ने प्रशासन का सहयोग करने का काम किया है। इस कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त मुकुल कुमार ने पंजाव की पूर्व मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मीकांत चावला और आसाम के पूर्व मुख्य सचिव आरपी जिंदल को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। इस मौके पर आरएसएस के विभाग कार्यवाह डा. प्रीतम सिंह, बुद्घिजीवी प्रकोष्ठï के जिला संयोजक पवन आश्री, महामंत्री सुशील राणा, नप ईओ बलबीर सिंह, नप अधिकारी केएल बठला, केडीबी सदस्य सौरव चौधरी, विजय नरुला, केसी रंगा, रविन्द्र सांगवान, रेणू खुंगर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top