उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैडक्रॉस शाखा मुकुल कुमार के आदेशानुसार एवम सचिव रणदीप सिंह के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गीता महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र पर किया जा रहा है। इस दौरान रैड सहायक सचिव रमेश चौधरी स्वयंसेवक, कुलदीप सिंह पांचाल, अशोक टामक व अन्य स्वयंसेवकों की टीम तथा दूसरी टीम राजेन्द्र सैनी फील्ड कोऑर्डिनेटर, यूथ रेडक्रॉस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के नेतृत्व में विभिन्न महाविद्यालयों के यूथ रेडक्रॉस के विद्यार्थियों द्वारा बिना मास्क के लोगों को मास्क बांटे जा रहे है। इसके साथ-साथ साउंड सिस्टम के माध्यम से आम लोगों को कोरोना से बचाव व स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जा रहा है। इस कड़ी में लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है जिससे लोग प्रेरित होकर रक्तदान शिविर में रक्तदान भी कर रहे है।