












अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव–2025 के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवम्बर 2025 को किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर श्रीमद्भगवद्गीता से संबंधित अपने ज्ञान, तर्कशक्ति एवं बौद्धिक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गीता के शाश्वत संदेशों के प्रति रुचि जागृत करना तथा तार्किक सोच और टीम भावना को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन स्थल राजकीय आदर्श संपति संरिन्द माध्यमिक विद्यालय, कुरुक्षेत्र में पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई।