




अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ
शंखनाद की पवित्र ध्वनि के बीच कुरुक्षेत्र में सरस व शिल्प मेले के साथ गीता महोत्सव 2025 की शानदार शुरुआत हुई। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने ब्रह्मसरोवर तट पर दीपशिखा प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया और विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों व शिल्पकारों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया।
ढोल-नगाड़ों, लोक नृत्य, पारंपरिक कला और शिल्प की झलकियों ने उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया। राज्यपाल ने हाथ से बने उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि गीता का संदेश जितना पहले था, उतना ही आज भी प्रासंगिक है—और यही इस महोत्सव की आत्मा है।